
जालंधर (प्रदीप वर्मा)- America Deport Case : अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लाैटे पंजाबी युवकों को विदेश में अवैध तरीके से डोंकी लगाकर भेजने वालों में जालंधऱ के कुछ खास ट्रैवल एजेंटों के नाम सामने आ रहे हैं। इन ट्रैवल एजेंटों की वजह से युवकाें के लाखों रुपए भी डूबे और अपमानित होकर विदेश से भारत लाैटना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक जालंधर के जो ट्रैवल एजेंट इस गोरखधंधे में संलिप्त हैं उनकी संख्या 3 है और बस स्टैंड के आसपास इनके दफ्तर चलते हैं। हर ट्रैवल एजेंट ने 30 लाख रुपए से ज्यादा रकम ली है। इन ट्रैवल एजैंटों ने बस स्टैंड के बड़ी इमारत बनाकर अपना रैकेट पंजाब, हरियाणा, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों में फैलाया।
इस ट्रैवल एजैंट ने आगे अपने सब एजैंट रखे और दफ्तर खोले। अफसरों के साथ सांठगांठ करके यह ट्रैवल एजैंट पूरी जहाज बुक करवाकर अमेरिका भेजता था। एक दो नाम तो ऐसे हैं जोकि नेताओं के साथ उठते बैठते हैं और उन्हें लगता है कि नेता उन्हें बचा लेंगे। बताया जाता है कि इन सभी ट्रैवल एजेंटों ने सुंदर सुंदर लड़कियां दफ्तर में बिठाई हुई हैं और वे इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं कि लोग उनके झांसे में फंस जाते हैं।
हालांकि लड़कियों का कोई कसूर नहीं है वे केवल नाैकरी करती हैं सारा गोरखधंधा तो ट्रैवल एजेंट खुद चलाते हैं। लड़कियों को तो ये भी पता नहीं होता कि वो जिस ट्रैवल एजेंट के पास नाैकरी कर रही हैं उनका नाम अमेरिका डोंकी कांड में सामने आ चुका है।
अमेरिका से भारत डिपोर्ट होकर आए 40 साल के हरविंदर पंजाब के होशियारपुर के ताहली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये यात्रा नरक से बदतर थी। 40 घंटों तक वो ठीक से खाना तक नहीं खा पाए। उन्हें हथकड़ी लगाकर खाने को मजबूर किया गया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से आग्रह किया कि कुछ मिनटों के लिए हथकड़ी हटा दें, ताकि वो ठीक से खाना खा पाएं. लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




