अवैध कालोनी काट सरकार को लगा रहा है लाखों का चूना, जनता को बना रहा है उल्लु जालंधर (ब्यूरो) : कांग्रेस सरकार के राज में अकाली नेता खुलकर अवैध कलोनीयां काटने में लगें हैं। हैरानी की बात तो ये है कि मामला अदालत में होने के बावजूद अवैध कलोनी में खुलेआम न सिर्फ बिल्डिंगे बनाई जा रहीं है बल्की लोंगों को झांसा दे कर प्लाट भी बेचे जा रहे हैं। ताजा मामला अकाली दल के सरकल प्रधान अमरप्रीत सिंह मोंटी का सामने आया है। मौंटी ने स्थानिय कोटला रोड पर अवैध कलोनी काटी है। जिसके खिलाफ कुछ समय पहले पूडा के अधिकारियों ने कार्रवाई की थी लेकिन वहां पर अवैध कलोनी का बोर्ड लगाना भूल गए जिसका फायदा अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान गुरचरण सिंह चन्नी के भांजे और कुलवंत सिंह मनन के करीबी मौंटी ने बखूबी उठाया। प्रॉपर्टी डिलरों के माध्म से यहां पर सवा लाख रु. से डेढ लाख रु. मरला के बीच प्लाट बेचे गए और अब भी बेचे जा रहे हैं। कालोनी में अनाधिकृत सीवरेज भी डाल दिया गया है जिसका कनैक्शन सरकारी सीवरेज से जौड़ा जा रहा है। इस पूरे काले खेल को पूडा के पूर्व एसडीओ अभीषेक ढल्ल के कार्यकाल के दौरन अंजाम दिया गया। एक तरफ तो मामला कोर्ट में पहु्ंच गया लेकिन ढल्ल से चार्ज वापिस लेने के बाद भी मौंटी का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस संबंध में जब मौंटी से फोन पर बात की गई तो पहले ते उसने कहा कि उक्त कालोनी मेरी नहीं है फिर कहा कि सारी फाईलें और पेपर पूडा में जमा करवा दिए हैं और पैसे भी जमा करवा दिए हैं। जब उससे यह पूछा गया कि कालोनी को अप्रूवल नहीं मिलने के बावजूद वहां बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन या कोठीयां बनाने का काम किसकी इजाजत से किया जा रहा है। तो मौंटी भड़के गया और बोला कि जदो पैसे देने सी तां सारेयां नु दे दिते, हुण जित्थे मर्जी खबर लगा दे। मैनु कोई फर्क नई पैंदा। मै पंजाब प्रैस कल्ब जा के पता करदा के तु कौन है। बता दें कि यह मौंटी का पहला काला कारनामा नहीें है इससे पहले भी मौंटी ने शहर के कई हिस्सों में अवैध कालोनीयां काटी हैं जिसका खुलासा वीकैंड रिपोर्ट जल्द ही करेगा। इस संबध में जब पूडा के ईओ रणदीप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------