जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुविधा प्रदान कर रहे सभी 55 प्राईवेट अस्पतालों को बेहतर तालमेल के द्वारा हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करवाई गई वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि राज्य भर में कोविड प्रबंधन से सम्बन्धित सुविधा प्रदान करने वाली प्राईवेट संस्थाओ में से 25 फीसद जालंधर ज़िले से सबंधित हैं और ज़िले की तरफ से उनको दिन प्रति दिन की जाने वाली गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं की तरफ से कोविड -19 के स्तर -2 और स्तर -3 के मरीज़ों के लिए 1200 के करीब बैंडों का प्रबंध किया गया है। उन की तरफ से स्वास्थ्य संस्थाओ को ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड -19 के मरीज़ों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए किये जा रहे प्रयास से अवगत करवाया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले ही इन संस्थाओ को निशुल्क वेंटिलेटर, आक्सीजन और अन्य ज़रूरी सुविधाए मुहैया करवाने में सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन संस्थाओ के साथ बेहतर और निर्विघ्न तालमेल के लिए विशेष नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं। श्री सारंगल द्वारा प्राईवेट कोविड केयर संस्थायों की तरफ से कोविड की पहली लहर के दौरान निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की गई और आशा अभिव्यक्ति कि इसी तरह कोविड की दूसरी लहर के साथ भी पूरी सामर्थ्य के साथ निपटा जायेगा। उन्होने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड के साथ निपटने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी और इस से सम्बन्धित जंगी स्तर पर काम किये जा रहे हैं।
उन्होंने समूह ज़िला निवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ चल रही इस जंग को जीतने के लिए ठोस प्रयास किए जाएँ क्योंकि हम सब की तरफ से किये गए सांझे प्रयासों से ही सार्थक नतीजे निकल सकते हैं।इस अवसर प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा भी ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड ख़िलाफ़ जंग में उन को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की गई। इस पर संतुष्टी अभिव्यक्त करते प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थाओं ने स्पष्ट कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से जालंधर में कोविड वायरस के ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिए संजीदा यत्न किये जा रहे हैं।