
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Adarsh Nagar case : आदर्श नगर में वीरवार रात फल विक्रेता पर तेजधार हथियारों से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसीपी सेंट्रल अमनदीप कुमार की अगुवाई में थाना दो कि पुलिस ने की है। दोनों आरोपियों की पहचान न्यू शास्त्री नगर निवासी सुरेंद्र सिंह और बस्ती गुजा के अंबेडकर नगर निवासी गौतम के रूप में हुई है।
एसीपी सेंट्रल अमनदीप कुमार ने बताया कि वीरवार रात को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर जो पार्टी में लड़ाई झगड़े की घटना हुई है। जहां पर थाना दो कि पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां पर पीड़ित बिहार निवासी राम बड़ई प्रसाद के बयान दर्ज करके अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











