जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Action on Illegal Colonies : नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों ने कार्रवाई की शुरुआत जालंधर सेंट्रल हल्के से की है। जहां दो अवैध कालोनियों पर आज निगम टीम ने कार्रवाई की। आज सुबह टाउन प्लानिंग विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ फगवाड़ा हाईवे पर मोदी रिसोर्ट के पीछे और रागा मोटर के पीछे काटी गई दो अवैध कॉलोनियों में सीवरेज, पानी के कनेक्शन काट कर सड़कों को पूरी तरह से डिच से पूरी तरह से तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : Loot at Petrol Pump – बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप के कर्मचारी से फायरिंग कर 25 लाख की लुट
इस कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने में बिल्डिंग विभाग को डेढ़ साल लग गए। पंजाब सरकार ने 19 मार्च 2018 के बाद अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन पिछले 2020-21 के दौरान इन कॉलोनियों को काटा गया। इस मामले में कमिशनर दफ्तर को शिकायत मिली है कि यहां प्लाटों की NOC प्राप्त करने के लिए दिए गए अष्टाम पेपरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Action on Illegal Colonies : जिसकी जांच के बाद एक बड़ा घोटाला सामने आने की संभावना है। MTP मेहरबान सिंह ने बताया कि इन दोनों कॉलोनियों को पहले ही डिमोलिश कर दिया गया था और पापरा एक्ट के तहत FIR दर्ज करने के लिए कॉलोनाइजर के खिलाफ दो पत्र भेजे जा चुके हैं, जिसका रिमाइंडर जल्द ही भेजा जाएगा।