
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Action on Bansal Sweets Shop : शहर के जवाहर नगर मार्केट में स्थित मशहूर बंसल स्वीट्स शॉप पर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि यह दुकान पूरी तरह अवैध कब्जे पर बनी थी और शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही। इस मामले में शिकायतें हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी हैं।

नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और डिच मशीन की मदद से अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू किया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि दुकान प्रबंधन ने न केवल अवैध निर्माण किया, बल्कि सड़क और पार्किंग एरिया पर भी कब्ज़ा कर लिया। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर सड़क जैसी चौपाटी बनाई गई थी, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में कहीं भी अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई जारी रहेगी।

Action on Bansal Sweets Shop : मामला क्या है
इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब शहर के HEAT 7 इमारत को गिराया गया। उसी स्थान पर नए मालिक ने बंसल स्वीट्स शॉप खोली। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पिछले दो दशकों से इस क्षेत्र में सड़क पर कब्जा और बिना मंजूरी के निर्माण जैसी अनियमितताएं होती रही हैं। नगर निगम पहले भी इस स्थान पर कई खामियों की चेतावनी दे चुका था, लेकिन नए मालिक ने भी वैसा ही अवैध निर्माण किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











