
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Accident on Goraya-Phillair road : नेशनल हाईवे पर गोराया-फिल्लाैर मार्ग प भीषण सड़क हादसा हुआ है। चारे से भरी हुई ट्राली और 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस घटना में एक गाड़ी का भारी नुकसान हो गया। घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने राहत कार्य शुरू किया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुखविदंर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे की उनकी टीम को सूचना मिली थी जिसमें कहा गया कि नेशनल हाइवे पर ट्राली और गाड़ियों की टक्कर हो गई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि ट्राली चालक थाना फिल्लौर के गांव दयालपुर से चारा लेकर जमशेर जा रहा था। इस दौरान पीछे आ रही वेरका की पिकअप गाड़ी ने ट्राली में टक्कर मार दी। कुछ देर बाद एक और गाड़ी आई और वह उसमें टकरा गई। जिसके बाद अब नेशनल हाइवे की ओर हैडरा मशीन मंगवाकर हादसाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











