जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Accident in Jalandhar… आज घने कोहरे के कारण जालंधर कुंज के सामने तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी के अनुसार पी.आर.टी.सी एक बस, ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम ठंडा होने लगा है।
Accident in Jalandhar… मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर जाएगा। पंजाब में आज भी धुएं का अलर्ट जारी है। पंजाब के कई जिलों में आज भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पंजाब के 14 जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला मानसा और संगरूर में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है लेकिन मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------