
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- 37th Langar Bhandara : श्री दुर्गा लंगर प्रबन्धक कमेटी, नंगल फतेह खां (जालंधर) की ओर से पिछले 36 वर्षों की तरह इस वर्ष भी 37वां विशाल भंडारा तिथि 25/07/2025 से 01/08/2025 तक (मुबारकपुर से 2 कि. मी.आगे) हिमाचल प्रदेश में लगाया जा रहा है। यह भंडारा 8 दिन लगातार दिन रात चलेगा। इस भंडारे में मां भगवती का जागरण तिथि 30/07/25 दिन बुधवार रात को होगा। मां भगवती का जागरण वेलकम पंजाब यूट्यूब चैनल पर (LIVE) दिखाया जाएगा। महंत अश्विनी शर्मा, राघव शर्मा (जालंधर), गायक मास्टर यशमीत ( जालंधर), गायक प्रो. विवेक महाजन (उपदेशक वॉइस ऑफ पंजाब), गायक अनिशा वालिया(जालंधर) और गायक राय जुझार (जालंधर) मां भगवती का गुणगान करेंगे।
37th Langar Bhandara : श्री दुर्गा लंगर प्रबंधक कमेटी नंगल फतेह खां (जालंधर) के समूह टीम मेंबर ने वार्ड नो 50 के कोंसलर ओर विपक्ष नेता स. मनजीत सिंह टीटू को निमंत्रण पत्र देते हुए कहा कि माता के इस विशाल भंडारे में परिवार सहित पहुंचे और मां चिंतपुरनी का आशीर्वाद प्राप्त करे। इस मौके अरुण शर्मा जी, शाम शर्मा जी, रवींद्र शर्मा, अजय शर्मा, हरजीत सिंह, विक्की सुरी, गुरशरण सिंह आदि शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











