जालंधर (प्रदीप वर्मा) 300 Crore Land Deal : महानगर में जमीन के कारोबार का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में शहर में एक चर्चा जोर पकड़ रही है और चर्चा 300 करोड़ की जमीन के सौदे की है। ये सौदा शहर के बीचोंबीच सेंट्रल हलके में हो रहा है। बताया जाता है कि सेंट्रल हलके के एक नामचीन नेता का कथित रूप से इसमें हाथ है। हाथ क्या पूरी की पूरी शमूलियत है। जिस जमीन का कथित सौदा होने की चर्चा है वे जमीन भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से लेकर श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) के बीच है। इस जमीन पर बहुत से भू माफियाओं की नजर है। इन्हीं भू माफियाओं की नजर के बाद इस जमीन पर नजर जालंधर के एक मशहूर नेता की पड़ी।
300 Crore Land deal in Jalandhar Central Constituency
ये नेता जोकि पुलिस से भी निजी तौर पर पंगा लेकर चर्चा में रह चुका है इसने जमीन पर क्या बनना है यह तय कर लिया है। अब खुद व्यापारी रहा है तो व्यापार करना भी अच्छी तरह से आता है। नेता जी ने बदनामी और हाईकमान के चाबुक से बचने के लिए इस सौदे में चंडीगढ़ और नई दिल्ली में बैठे पार्टी के बड़े नेताओं से बैठकें की हैं। बैठकों में खुली ऑफर दी गई है कि जमीन का सौदा सिरे चढऩे में किसको क्या-क्या मिलेगा। इस सौदे में वो आस भी जुड़ी है जो एक नेता को मंत्री भी बना सकती है। जिस जमीन के सौदे की चर्चा है उस जमीन पर काफी साल पहले जनता के काम निपटाए जाते थे लेकिन जैसे-जैसे शहर बढ़ता गया इमारत खंडहर होती गई। शाम के समय इस जमीन की बाऊंड्री के आसपास रेहडिय़ां लगी होती हैं जहां पर लोग परिवार सहित खाने-पीने का लुत्फ उठाते हैं। जिस जमीन सौदे की चर्चा है उस जमीन में किसी समय में शहर की कानून व्यवस्था संभालने वालों के भी दफ्तर रहे हैं।