लंदन (ब्यूरो): भारत का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना उस समय टूट गया जब भारत न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार गया। कल बारिश पड़ने की वजह से सेमीफाइनल मैच बीच में ही रोकना पड़ा था। आज आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 239 रन बनाए भारत को जीतने के लिए 50 ओवर में कुल 240 रन बनाने थे। मुकाबला करने उतरी भारतीय टीम के तीन सलामी बल्लेबाज मात्र 1-1 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद दबाब में आई टीम अंत तक उबर नहीं पाई। हलाकि रविंदर जडेजा ने अच्छा खेल दिखाते हुए 77 रन बनाये और धोनी ने भी पारी को सँभालने की बाखूबी कोषिश की पर दोनों की ये कोषिश काम न आ सकी। 18 रन से चुकी टीम इंडिया का और 130 करोड़ से अधिक प्रशंसकों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।]]>
भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा
By admin4dnr1 Min Read