थाईलैंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Warship Sunk in Thailand : थाईलैंड की नेवी में कल मंगलवार को 30 लापता नौसैनिकों में से 6 के शवों को रिकवर किया। रेसक्यू ऑपरेशन दौरान एक नौसैनिक जिंदा मिला है। ये सभी थाईलैंड नेवी का युद्धपोत के डूबने के बाद से लापता थे। फिलहाल 23 लोगों को ढूंढने के लिए अब भी रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : School Bus Accident : टूर पर जा रहीं 2 स्कूल बस पलटीं, 15 छात्रों की मौत
Warship Sunk in Thailand : बता दें कि समंदर में तेज लहरों के चलते जंगी जहाज HTMS सुखोथाई में पानी भर गया था। इसके बाद इंजन बंद होने से जहाज पलट गया था। इस पर 106 नौसैनिक सवार थे, जिनमें से 76 को बचा लिया गया है। लापता नौसैनिकों को ढूंडने के लिए ऑपरेशन जारी है।