वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Vaccine Passport Protest, America में इन दिनों सभी वयस्क Covid Vaccine के लिए पात्र हो चुके हैं वहीं देश का व्यापार और International सीमाएं भी खुल चुकी हैं। लेकिन इस बीच, Digital Health Certificate या Vaccine Passport का विरोध शुरू हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी Personal Information Leak हो सकती हैं और गलत हाथों में भी जा सकती हैं।
यह भी पढ़े : Coronavirus India Update – कोरोना से मिली राहत, 24 घंटे में 50 हजार से कम नए केस
वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या है?
America सहित कुछ देशों में Covid Vaccine लगवाने पर एक White Card (Certificate) जारी किया जा रहा है। इसे ही Vaccine Passport कहा जा रहा है। इसमें लगे QR Code से साबित होता है कि धारक निर्धारित Vaccine Dose ले चुका है। दरअसल, इन Certificates को अवैध रूप में बनाया जा सकता है। कई जगह ये Health Card Online भी बिक रहे हैं। सैकड़ों App भी आ गए हैं, जो कार्ड दे रहे हैं। Biden Government ने कहा है कि वह Digital Passport की जगह Vaccination Card जारी करेगी जो व्यवसाय, क्रूज, रेस्तरां से लेकर खेल स्थलों तक प्रवेश के लिए जरूरी होगा।
Americans का कहना है कि पास के लिए उन्हें Agencies को अपनी Personal Information देनी होगी, जो लीक हो सकती है। Experts का मानना है कि Digital Infrastructure सुरक्षित विकल्प है। इससे अमेरिका में व्यापार-यात्राओं को तेजी से पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।
अमेरिका के अलावा भी कई स्थानों पर बन रहे है ऐसे हेल्थ कार्ड
Vaccine Passport Protest, इजराइल में Green Pass जारी किया जा रहा है। European Union ने भी 1 जुलाई से Electronic Vaccine Certificate को मान्यता दी है। करीब 20 Airlines ने भी App जारी किया है।
क्या ये कानूनन मान्य है?
निर्भर करता है कि उस देश या राज्य में Rule क्या हैं।