नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Update in Delhi : उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। लोगों की सुबह कोहरे के साथ हो रही है। आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज ‘ठंडा दिन’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की माने तो आज श्रीनगर में तापमान -3.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम -5.7 डिग्री सेल्सियस, -5 डिग्री, गुलमर्ग -13.4 और लेह -10.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : Roof Collapse in Delhi : सो रहे परिवार के साथ हुआ खाैफनाक हादसा, मां-बेटे की माैत
Weather Update in Delhi : अधिकारियों ने कहा कि कड़ाके की ठंड की वजह से कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें जम गई हैं, साथ ही डल झील के अंदरूनी हिस्से भी जम गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को घना कोहरा नजर आया, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को घने कोहरे से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे से दफ्तर जाने वाले लोगों को गाड़ियां धीमी गति से चलानी पड़ी।