यूक्रेन (वीकेंड रिपोर्ट) : Ukraine Russia War : यूक्रेन के शहर सूमी में रूस के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं. रूस का ये हमला कीव से 350 किमी दूर स्थित सूमी शहर में हुआ है. इससे पहले ओखतिर्का में स्कूल पर बम गिराने के कारण 7 साल की यूक्रेन की लड़की की मौत हो गई थी. बच्ची के दादा ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि वह बहुत चिंता में है कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार अपील करने के बाद भी पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है.
यह भी पढ़ें : Russia Enemy Countries List – रूस ने जारी की 31 दुशमन देश की लिस्ट, देखें कौन कौन है शामिल
दोनों देशों के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. युद्ध की शुरुआत यूक्रेन में रूस के हमले के साथ हुई. रूस और यूक्रेन के बीच अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीनों ही वार्ता बेनतीजा रही. तीसरे दौर की बातचीत सोमवार को हुई. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया कि उसने खारकीव में रूस के मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार डाला है. बता दें कि मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव ने 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे में अहम भूमिका निभाई थी.
Ukraine Russia War : क्रीमिया पर कब्जा करने के लिए उन्हें मेडल से भी सम्मानित किया गया था. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, वह सीरिया और चेचन्या में रूसी सेना के साथ लड़े थे. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच आज यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 80 हेलीकॉप्टर और 303 टैंक को मार गिराया है. यूक्रेन के कई शहरों में रूस का हमला जारी है
Ukraine Russia War : रूस ने किया सीजफायर का एलान
रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया है. चेर्निहाइव, कीव, सुमी, खारकीव और मारियुपोल में सीजफायर का एलान किया गया है. रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार सुबह से सीजफायर के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है.