अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट)- Twitter Users Email Address Leaked : ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एलन गाल ने बताया कि इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।
यह भी पढ़ें : Robbery in Jalandhar : नहीं रुक रहा वारदातों का सिलसिला, पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने पान, सिगरेट बीड़ी के खोखे पर की लूट
Twitter Users Email Address Leaked : ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं।