नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Travel Advisory : भारत सरकार ने एक बार फिर भारतीयों को लेबनान की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी चेतावनी है. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने नागरिकों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी और “यात्रियों को लेबनान छोड़ने की सलाह भी दी है”। जर्मन सरकार ने भी अपनी यात्रा एडवायजरी में बदलाव किया है और लोगों को तुरंत लेबनान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
कनाडा ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर वे लेबनान में हैं तो घर लौट आएं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने भी पहले से ही अपने नागरिकों को लेबनान ना जाने की चेतावनी दी है। भारतीय दूतावास ने भी लेबनान में रह रहे भारतीयों को भी सलाह दी है कि वो घर से कम निकलें और दूतावास से संपर्क में रहें।
Travel Advisory : नीदरलैंड्स सरकार ने भी अपने नागरिकों को लेबानन छोड़ने का साफ-साफ आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि वहां के हालात इतने ख़राब हैं कि दूतावास समस्याओं में मदद करने में सक्षम नहीं हो सकता है।
ये सारी जानकारी नीदरलैंड्स सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। अकेले नीदरलैंड्स ही नहीं बल्कि फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, बेल्जियम और डेनमार्क जैसे देशों ने भी अपने नागरिकों को लेबानन से हटने या वहां जाने से बचने की सलाह दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------