अंकारा (वीकैंड रिपोर्ट)- Terrorist attack on Turkish Aerospace Industries factory… तुर्की की विमान निर्माता कंपनी तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंकारा स्थित कारखाने पर बुधवार को बम से हमला किया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। आतंकी हमले और गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने अभी मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। हमले के समय, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर रहे थे।
अल जजीरा ने बताया कि एर्दोगन ने इसे ‘जघन्य आतंकवादी हमला’ करार देते हुए इसकी निंदा की। स्थानीय मीडिया द्वारा दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से प्रसारित फुटेज में कहरामन काजान में घटनास्थल पर धुएं के बड़े बादल और बड़ी आग दिखाई दे रही थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------