लाहाैर (वीकैंड रिपोर्ट)- Terrorist attack in Pakistan… पाकिस्तान में ताजा आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 सैनिकों की मौत हो गई है। यह आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ, जब एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास खुद के वाहन को विस्फोटक से उड़ा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की उत्तर पश्चिम सीमा पर स्थित प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास अपने विस्फोटक लदे वाहन में धमाका कर दिया, जिसकी चपेट में आकर 10 सैनिकों की मौत हो गई।
आत्मघाती हमले के बाद अन्य आतंकियों ने पाकिस्तानी चेकपोस्ट पर गोलीबारी भी की। हमले में सात अन्य घायल भी हुए हैं। इससे पहले सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हिंसक झड़प में आठ सैनिकों और नौ आतंकवादियों की मौत हुई थी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. टीटीपी ने कहा था कि यह सुरक्षा बलों द्वारा उसके एक लड़ाके को निशाना बनाकर की गई तलाशी के जवाब में था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------