काबुल (वीकैंड रिपोर्ट)-अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए। हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बाहुल्य क्षेत्र है। अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है। गृह मंत्रालय में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि विस्फोट तड़के हुआ। टकोर ने कहा, ‘‘हमारे दलों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’’ विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोगों की लाशें पड़ी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में ही काबुल में कई बम धमाके हो चुके हैं जिनमें लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से कुछ हमले आत्मघाती भी रहे हैं जिनमें हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ाकर लोगों की जान ले ली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------