-
सोशल मीडिया यूजर्स ने वेबसीरिज के कई डायलॉग शेयर किए, लिखा- जो लोग मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती
-
वहीं एक यूजर ने लिखा- मेहनत करने वालों का किस्मत हाथ नहीं छोड़ती
दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए रूस ने कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने में बाजी मार ली है। मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की घोषणा की, ‘हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है। मैंने अपनी दो बेटियों में एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है।’ सोशल मीडिया यह खबर आते ही लोगों ने अपने रिएक्शन दिए। सोशल मीडिया यूजर्स बोले, सच्ची बताओ, मैं नहीं मानता।
सोशल मीडिया पर अमेरिका की खिंचाई
कोरोना की सबसे पहली वैक्सीन रूस द्वारा बनाए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिका की खिंचाई कर रहे है। दुनिया की टॉप 5 चर्चित कोरोना वैक्सीन में 2 अमेरिका से हैं। इनका तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। लेकिन रूस से पिछड़ने पर लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि यह खबर आने के बाद कोरोना का काम खल्लास।
यूजर बोले, अब चीन को जवाब देगा रूस
सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक, दुनिया की पहली वैक्सीन बनाने के बाद रूस अब चीन को जवाब देने की स्थिति में है। यहां शेयर हो रहे मीम्स में चीन रूस से वैक्सीन मांगते नजर आ रहा है। दरअसल, चीन में भी कोरोना की दो वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण हैं। पहली वैक्सीन चीनी फार्म सिनोवेक ने तैयार की है और दूसरी को चीनी मिलिट्री ने बनाई है।
रूस की तारीफ में वेबसीरिज के डायलॉग शेयर किए
रूस की तारीफ ने सोशल मीडिया यूजर्स ने वेबसीरिज के डायलॉग शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, जो लोग मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती।