इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- President of Pakistan… पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर संभावनाओं पर आधारित है। खबर यह है कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएमएल-एन और पीपीपी में गठबंधन के बाद अगर स्थिति में बदलाव नहीं होता है तो देश में पीएमएल-एन पार्टी का प्रधानमंत्री और पीपीपी का राष्ट्रपति देखने को मिलेगा।
President of Pakistan… दूसरी तरफ डॉन न्यूज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री के छोटे भाई शहबाज शरीफ के हवाले से कहा, ‘मैं अब भी अपने शब्दों पर कायम हूं कि नवाज शरीफ चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।’ हाल ही में 8 फरवरी को संपन्न हुए चुनावों में धांधली के आरोप के बारे में बात करते हुए शहबाज ने कहा कि कई क्षेत्रों में पीएमएल-एन के दिग्गज हार गए और निर्दलीय जीते।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------