गोवा (वीकैंड रिपोर्ट) : Satyajot Ray Award : हालीवुड अभिनेता माइकल डगलस को आईएफएफआई गोवा में सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उक्त घोषणा भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह खबर साझा की और लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रतिष्ठित हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Satyajot Ray Award : 54वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा।’ माइकल डगलस ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय मंडप को संबोधित किया था। अमेरिकी अभिनेता, जिन्हें आखिरी बार एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया में देखा गया था, ने भारत और भारतीय फिल्मों के प्रति अपने प्यार के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, “फिल्म अंतर्राष्ट्रीय भाषा है।”