वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Lives Lost due to Mobile : टैक्सास में ह्दयविदारक घटना सामने आई है। एक मां की लापरवाही की वजह से उसके तीन साल के बच्चे की पूल में डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला घंटों तक अपने फोन में इस कदर मसरूफ थी कि उसका तीन साल का बच्चा टेक्सास के वॉटरपार्क में डूब गया और उसको इस बात की भनक तक नहीं लगी।
Lives Lost due to Mobile : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला मोबाइल में तो व्यस्त थी ही साथ ही गाना भी गा रही थी। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में महिला के वकील ने बच्चे के डूबने की वजह लाइफगार्ड्स की चौकसी ना होना बताया है। बच्चे की मां का नाम जेसिका वीवर है और उसके इकलौते बेटे का नाम एंथनी लियो मालवे है।