मिलान (वीकैंड रिपोर्ट)-Italian girl look like a cat…22 साल की इटली निवासी Chiara Dell’Abate को अजीब खुमार चढ़ा है। वह बिल्ली की तरह नजर आना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने अपने शरीर में 20 अलग-अलग मॉडिफिकेशन करवाई हैं। सोशल मीडिया पर Aydin Mod के नाम से अकाउंट रखने वाली ये युवती कई वीडियोज के जरिए अपने इस शौक की जानकारी दे चुकी हैं और लाखों व्यूज हासिल कर चुकी हैं।
Italian girl look like a cat…चियारा ने बताया कि उनके शरीर में 20 बदलाव हुए हैं। टिक टॉक ने भी इस विषय पर कई वीडियो बनाए और उन्हें लाखों व्यूज मिले। उनके शरीर पर फिलहाल 72 टांके लगे हैं। नाक और जीभ पर चीरा लगाया गया है, वहीं ऊपरी होंठ पर छेद किए गए हैं। इसके अलावा… चियारा की ‘ब्लेफेरोप्लास्टी’ सर्जरी भी हुई। यह ऊपरी/निचली पलकों पर होती है. यह सर्जरी पलकों के आकार को बदलने और आंख वाले क्षेत्र को कॉस्मेटिक रूप से संशोधित करने के लिए की जाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------