ढाका (वीकैंड रिपोर्ट)–Hindus Protest in Bangladesh… बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच खुद पर हो रही हिंसा से परेशान हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे। उन्होंने अंतरिम सरकार से सिलसिलेवार हमलों और उत्पीड़न से सुरक्षा देने और इस समुदाय के नेताओं के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामलों को रद्द करने की मांग की।
Hindus Protest in Bangladesh… लगभग 30 हजार हिंदुओं ने दक्षिण-पूर्वी शहर चटगांव के एक प्रमुख चौराहे पर रैली करते हुए नारे लगाए। इसके अलावा पड़ोसी देश में अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिली। हिंदू समूहों का कहना है कि देश में तख्तापलट होने के बाद से अगस्त की शुरुआत से हिंदुओं पर हजारों हमले हुए हैं। वहीं, देश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मुहम्मद यूनुस का कहना है कि ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए हैं। बांग्लादेश की लगभग 170 मिलियन आबादी में हिन्दू लगभग 8% हैं, जबकि मुस्लिम लगभग 91% हैं।