शिंजियांग (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Building : चीन के शिंजियांग में एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल में आग लगी गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग गुरुवार देर रात लगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक सॉकेट एक्सटेंशन के चलते आग लगी।
यह भी पढ़ें : Fire in Thread Factory : धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरी इमारत हुई क्षतिग्रस्त
पिछले चार दिन में आग लगने की ये दूसरी घटना है। 22 नवंबर को हेनान प्रांत में एक निजी कंपनी के प्लांट में आग लग गई थी। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया था। पुलिस ऑफिसर ने कहा- देर रात हमें खबर मिली की शिंजियांग की राजधानी उरुमई में एक अपार्टमेंट में आग लगी है। पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।