नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): China New Village : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ड्रैगन अपनी रणनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर नया हाईवे बनाने की योजना बना रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें : New President of India : आज देश को मिलेगा 15वां राष्ट्रपति, मतगणना जारी
इस मामले में नया खुलासा हुआ है। इस गांव को लेकर नई सैटेलाइट तस्वीरें जारी हुई हैं, जिसमें इस नए गांव के प्रत्येक घर के पास पार्किंग तक का मजबूत आधारभूत ढांचा नजर आ रहा है। मसलन नई सैटेलाइट तस्वीरों में चीनी घुसपैठ के बाद बसाए गए गांव के प्रत्येक घर के दरवाजे के बाहर एक गाड़ी पार्क हुई दिखाई दे रही है। इस क्षेत्र में चीन का इस तरह से बढ़ता दखल भारत के लिए सामारिक लिहाज से बेहद ही चुनौतिपूर्ण माना जा रहा है।
China New Village : हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, तिब्बत की ल्हुंज काउंटी से शिंजियांग क्षेत्र में काशगर स्थित माझा तक जाने वाला यह हाईवे नए राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रस्तावित 345 निर्माण योजनाओं में शामिल है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 2035 तक कुल 4,61,000 किमी लंबा हाईवे और मोटरवे बनाना है। दरअसल, चीन बुनियादी ढांचे में निवेश के जरिये अपनी इकोनॉमी में जान फूंकना चाहता है।