नई दिल्ली/मैक्सिको (वीकैंड रिपोर्ट) : Bridge broken during inauguration : एक पुल के उद्घाटन के लिए शहर के मेयर और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे. जब वे लोग इस पुल पर चढ़े तभी वह टूट गया और मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. मामला मैक्सिको के क्वेर्निवाका का है. शहर के मेयर नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे. वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ें : Strange Dogs Wedding – कुत्ते और कुतिया की शादी में 100 बाराती हुए शामिल, देखें PHOTO
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई. शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए. Morelos राज्य के गर्वनर Cuauhtémoc Blanco ने बताया कि नाले में गिरने वालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे. कई लोगों को चोटे लगीं. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
Bridge broken during inauguration : रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर José Luis Urióstegui को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्हें हल्की चोट लगी थी और वह खतरे से बाहर हैं. माना जा रहा है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग नाले में गिरे दिख रहे हैं. उन लोगों को वहां से निकालने का काम भी चल रहा है.
Vía @RubenColector. pic.twitter.com/WbNIDMZoFT
— Julio Juan Rodríguez R. (@juliojuanmaster) June 8, 2022