स्पोर्ट्स डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Australian Open 2023 : भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खिताब जीतने से चूक गईं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स में ब्राजीलियाई जोड़ी लुईसा स्टेफनी व राफेल मातोस के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : Jazzy B Weapons Promotion : जैजी बी ने फिर गाया हत्थियारों को प्रोमोट करने वाला गीत, क्या सरकार करेगी कार्यवाही ?
सानिया मिर्जा पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं। वह दुबई में अपना विदाई मैच खेलेंगी। यह भारतीय टेनिस खिलाड़ी का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था, जहां वो खिताब के पास आकर चूक गईं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने फाइनल में ब्राजीलियाई जोड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे सेट में स्टेफनी-मातोस ने भारतीय जोड़ी को एकतरफा अंदाज में मात दी। सानिया-बोपन्ना को स्टेफनी-मातोस के हाथों सीधे सेटों में 6-7 और 2-6 के अंतर की शिकस्त मिली।
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2023
Australian Open 2023 : सानिया मिर्जा खिताब गंवाने के बाद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हूं। मैंने सेरेना विलियम्स का सामना किया। मुझे यहां बार-बार आने का मौका मिला और आप सभी के सामने खेला। आप लोगों में मुझे यहां घर जैसा महसूस कराया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने यहां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल सकूंगी। हां, ऐसा हुआ और मैंने फाइनल खेला।