स्पोर्ट्स डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Argentina Team Celebration : फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना की टीम का देश में मंगलवार को लाखों फैंस ने स्वागत किया। जश्न राजधानी ब्यूनस आयर्स में मनाया गया। पूरी टीम खुली छत वाली बस पर बैठकर इस जश्न में शामिल हुई। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। छत पर बैठे मेसी समेत 5 प्लेयर्स गिरते-गिरते बचे। जश्न के दौरान जब फैंस की भीड़ बस की ओर उमड़ी तो मेसी को हेलिकॉप्टर से निकालना पड़ा। अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : अर्जेेटीना से हार पचा नहीं पाए फैंस, फ्रांस में भड़के दंगे
Argentina Team Celebration : मेसी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सो रहे हैं। ये फोटो उन्होंने खुद पोस्ट कीं। जीत के बाद उनकी ट्रॉफी को चूमने और टेबल डांस की फोटोज वायरल हुई थीं। अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।