
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)- White collar terrorist module : आतंकी मॉड्यूल मामले में कश्मीर के विभिन्न इलाकों से तीन सरकारी कर्मचारियों समेत करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने रातभर की छापेमारी के दौरान अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिलों से संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट, जिसमें कई लोग मारे गए थे, के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में आतंकी माहौल पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ में पता चला है कि उनमें से कुछ पिछले एक साल में तुर्की गए थे। बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की जब्ती के सिलसिले में डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं जांचकर्ताओं ने अब तक “सफेदपोश आतंकी” मॉड्यूल के सिलसिले में 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की है।
इस मॉड्यूल का खुलासा इस महीने की शुरुआत में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











