
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- US embassy in India will remain closed for three days : देश की राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास-वाणिज्य दूतावास 3 दिन तक बंद रहेंगे। यूएस दूतावास ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के अनुसार 24 से 26 दिसंबर तक नियमित सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा. इस आदेश के तहत संघीय सरकार के कार्यकारी विभागों और एजेंसियों को इन तिथियों पर बंद रखा गया है।
माना जा रहा है कि क्रिसमस के चलते ये आदेश दिया गया है। नोटिस के अनुसार, सेवाओं का यह बंद 24 दिसंबर, 2025 से 26 दिसंबर, 2025 तक घोषित किया गया है। इसलिए, वाणिज्य दूतावास की सेवाएं 26 दिसंबर, 2025 से फिर से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, आदेश में यह भी कहा गया है कि कार्यकारी विभागों के प्रमुख यह तय कर सकते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा या अन्य सार्वजनिक आवश्यकता के कारणों से कौन से कार्यालय और प्रतिष्ठान खुले रहने चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











