
Trump on Modi (वीकैंड रिपोर्ट): टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के संबंधों में खटास शुरू हो गई थी, लेकिन हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र रहेंगे और भारत अमेरिका के लिए एक खास साझेदार है।
जानकारी के अनुसार ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्हें पसंद नहीं, जो वे इस समय कर रहे हैं और ट्रंप का इशारा चीन के साथ भारत की मौजूदा रिश्तों को सुधारने और रूस से तेल खरीदने की तरफ था। ऐसे में पीएम मोदी ने Twitter पर लिखा कि वे ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करते हैं।

इस पर रणनीतिकार वाइल अव्वाद ने कहा कि अमेरिका भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता। ट्रंप और मोदी में व्यक्तिगत स्तर पर अच्छे रिश्ते हैं औरअमेरिका में भारतीयों की बड़ी आबादी है, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और व्यापार के लिए फायदेमंद है। अव्वाद का कहना है कि भारतीय कंपनियों को अमेरिका में बिना टैरिफ और परेशानी के निर्यात करने का रास्ता मिले।
सतर्क रहने की चेतावनी
भले ही बयान ठीक है और अच्छा है पर वाइल अव्वाद का कहना है कि सतर्क भी रहें। ट्रंप ने भारत से जुड़े टैरिफ और आयात पर कार्यकारी आदेश जारी किए हैं। वहीं, ये आदेश वापस नहीं लिए जा सकते अगर इनके पीछे कोई प्रमुख कारण न हो। इस वजह से भारतीय कंपनियों और सरकार इसका ध्यान रखें कि व्यापारिक मुद्दों को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत संतुलित और सकारात्मक रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











