
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – TRF declared a terrorist organisation : अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर भारत ने खुशी जताते हुए इस कदम का स्वागत किया है। इसी TRF ने बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली। TRF एक ऐसा आतंकी संगठन है, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा माना जाता है। लश्कर-ए-तैयबा एक पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन है, जिसे संयुक्त राष्ट्र (UN) पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। अमेरिका के इस फैसले का भारत सरकार ने स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करने के निर्णय का स्वागत करती है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा का ही ये एक संगठन है, जो कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











