
Teeth found in man’s eyes (वीकैंड रिपोर्ट): कभी-कभी कुछ ऐसे केस सामने आ जाते हैं जो बहुत ही अजीब लगते हैं और ऐसा ही एक केस बिहार से सामने आया है। बिहार में एक शख्स की आंख से दांत निकल आया।
जानकारी के अनुसार मरीज जब लगातार आंख में दर्द और सूजन की समस्या लेकर पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) पहुंचा तो डॉक्टरों ने जांच की। मरीज का स्कैन करवाया गया और फिर रिपोर्ट से पता चला कि व्यक्ति के आंख के पास से दांत निकलकर बाहर आ गया है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि ये एक Developmental Anomaly है। मतलब ये कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तब दांत बनने की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिती में दांत बनने वाली कोशिकाएं कभी-कभी गलत जगह पर विकसित हो जाती हैं।
दुर्लभ मामला
डॉक्टरों का कहना है कि ये बेहद दुर्लभ और रेयर मेडिकल कंडीशन है। आपको बता दें कि अब तक भारत में ये एक ही मामला सामने आया है। मरीज के लिए ये काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में मरीज की आंख की रोशनी पर असर पड़ सकता था, लगातार दर्द और सूजन और आंख के नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुंचने का खतरा था।वहीं, ये मामला सिखाता है कि इंसानी शरीर कई रहस्यों से भरा हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











