
Social Media Love-story (वीकैंड रिपोर्ट): सोशल मीडिया पर प्यार ढूंढने के बारे में सोच रहे हैं तो ये अहम खबर आपके लिए है। फेसबुक की एक प्रेम कहानी अचानक बन गई विवाद और हंगामे का मामला, जब लड़के ने शादी के बाद पत्नी को मानने से मना कर जिया।
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला अनपरा थाना क्षेत्र के एनसीएल ककरी कॉलोनी का है। झारखंड की रहने वाली एक लड़की की पहचान फेसबुक के जरिए सोनभद्र के एक लड़के से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे मामला प्यार में बदल गया। मिलने-जुलने के बाद दोनों ने शादी रचा ली। जब शादी हुई तो युवती अपने पति के घर पहुंची तो उसके पति ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया, बोला- सॉरी आप कौन, मैं आपको नहीं जानता…। ये सुनकर युवती का काफी धक्का लगा और वे घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई।
युवती को धरने पर बैठे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत बाद पुलिस ने युवती को थाने ले जाकर मामला शांत कराया। युवती ने थाने में लिखित शिकायत दी और कहा कि युवक ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम संबंध बनाए, शादी की लेकिन अब उसे अपनाने से मना कर रहा है। युवती ने पुलिस से न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, ऐसे में अगर मामला सच पाया जाता है तो युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











