

इटावा (वीकैंड रिपोर्ट) – Rain In UP : देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ी राज्यों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के इटावा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ और छात्राओं से भरी बस 6 फीट गहरे पानी में फंस गई। बस में सवार 24 से अधिक लोगों को एक घंटे बाद बचाया गया।
उत्तर प्रदेश में आज (शुक्रवार, 11 जुलाई 2025) 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन ये बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर, पश्चिमी यूपी में 13 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




