
Railway (वीकैंड रिपोर्ट): यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक खास घोषणा की गई है। कुल छह ट्रेनों की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं और ये सूचना उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा जारी की गई है।
These trains have been restored: ये ट्रेनें हुईं फिर से बहाल
आपको बता दें कि ये ट्रेनें कुछ कारणों से रद्द या आंशिक रूप से रद्द चल रही थी, लेकिन अब ये पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी और अपनी निर्धारित यात्रा पूरी करेंगी। बहाल की गई ट्रेनों का संचालन 27 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। अब इसके चलते ट्रेन संख्या 15656 जम्मू तवी से कामाख्या जाने वाली ट्रेन, अब पूरी तरह से बहाल कर दी गई है। साथ ही जम्मू तवी से संबलपुर जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी से चलेगी, लेकिन पहले इसे अमृतसर से शुरू किया जा रहा था।
वहीं, जम्मू तवी से डा. अंबेडकर नगर जाने वाली ट्रेन संख्या 12920 को भी पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है, जम्मू तवी से वाराणसी वाली ट्रेन 12238 जम्मू तवी से संचालित होगी, लेकिन पहले ये जालंधर कैंट से शुरू होती थी। साथ ही जम्मू तवी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 12472, अब फिर से चालू हो गई है। जम्मू तवी से छपरा जाने वाली ट्रेन संख्या 05194 को भी बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेल हैल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें या एन.टी.ई.एस. ऐप का इस्तेमाल करें। अब जो यात्री जम्मू तवी से अपनी यात्रा शुरू करते हैं, उनके लिए बहुत आसान हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











