
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- PM Modi birthday : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वह आज 75 साल के हो गए हैँ। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के लिए जारी किया बधाई संदेश न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि नमस्कार मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।
PM Modi birthday : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री को “विश्व पटल पर भारत की नई पहचान गढ़ने वाला प्रखर नेतृत्वकर्ता” बताया। उन्होंने लिखा कि आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, समर्पण, तपस्या और त्याग का अनुपम उदाहरण है। गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का आपका संकल्प करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा और विश्वास का संचार करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











