

नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Monsoon Session of Parliament : संसद का मानसून सत्र इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में सरकार आठ नए विधेयक पेश करेगी। इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़ा विधेयक भी शामिल है। इस संसद सत्र में 21 अगस्त तक कुल 21 बैठकें होंगी, जिसमें 12 से 18 अगस्त तक का अवकाश भी शामिल है। इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा की जाने वाली ‘विशेष गहन समीक्षा’ भी संभावित विवादों में से एक होगी।
बिहार में विपक्ष यानी कांग्रेस और आरजेडी चुनाव से महीनों पहले मतदाता सूची में संशोधन के फैसले का विरोध कर रहे हैं। वैसे संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार कई विधेयकों को पारित कराने की प्लानिंग कर रही है, जिनमें मर्चेंट शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल 2025, तटीय नौवहन विधेयक, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, मणिपुर GST बिल, IIM संशोधन बिल और टैक्सेशन संशोधन बिल शामिल हैं। मर्चेंट शिपिंग बिल देश के समुद्री व्यापार और शिपिंग रूल्स को आधुनिक बनाने के लिए प्रस्तावित है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




