
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Many trains coming to Punjab cancelled : पंजाब आने वाले और पंजाब से जाने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पंजाब आने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। घनी धुंध और कोहरे के कारण दिसंबर के पहले सप्ताह से लेकर मार्च तक 56 रेलगाड़ियों को रद करने का निर्णय लिया है। रद की रेलगाड़ियों में गरीब रथ एक्सप्रेस (12207, 12208) नौ दिसंबर से 24 फरवरी, योग नगरी जम्मूतवी एक्सप्रेस (14606-14605) सात दिसंबर से 22 फरवरी, लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (14615 और 14616) छह दिसंबर से 28 जनवरी तक, जनसेवा एक्सप्रेस (14617 और 14618) तीन दिसंबर से दो मार्च तक। अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस (19611 और 19614) पांच दिसंबर से एक मार्च तक, अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317 और 12318) सात दिसंबर से 24 फरवरी तक, दुर्ग्याणा एक्सप्रेस (12357 और 12358) छह दिसंबर से 28 फरवरी तक और इंटरसिटी एक्सप्रेस (14681 और 14682) एक दिसंबर से एक मार्च तक रद की गई हैं।
कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
ट्रेन नंबर 18103 टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 25 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 18104 टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसंबर – 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12873 हाटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12874 हाटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर – 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 2 मार्च 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 22858 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर – 3 मार्च 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर – 2 मार्च 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14618 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3 दिसंबर – 1 मार्च 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस 1 दिसंबर – 23 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस 2 दिसंबर – 24 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस 4 दिसंबर – 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस 5 दिसंबर – 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–कोलकाता एक्सप्रेस 5 दिसंबर – 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 22197 कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 7 दिसंबर – 1 मार्च 2026 तक कैंसिल
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











