
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Major action against coal mafia : कोयला माफिया नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज़्यादा जगहों पर एक साथ छापे मारे। ED के रांची ज़ोन और कोलकाता ज़ोन दोनों ऑफिस ने खास जानकारी के आधार पर सुबह से ही कोयला माफिया के खिलाफ ये छापे मारे। जिन जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं उनमें संदिग्धों से जुड़े घर, ऑफिस और दूसरी जगहें शामिल हैं।
ये तलाशी झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य पुलिस फोर्स के साथ मिलकर की जा रही है। अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज़्यादा जगहों पर कोयला माफिया के खिलाफ एक मिलकर चलाया जा रहा ऑपरेशन है।” ED का रांची ज़ोनल ऑफिस “झारखंड में 18 जगहों पर तलाशी अभियान चला रहा है, जो कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल जैसे कुछ लोगों के मामले भी शामिल हैं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











