
रायपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- एंटी-करप्शन ब्यूरो और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ACB/EOW) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ राज्य के करोड़ों रुपये के शराब घोटाले में कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की है। इसमें दावा किया गया है कि चैतन्य को घोटाले से अपने हिस्से के तौर पर 200 करोड़ रुपये से 250 करोड़ रुपये मिले। 3,800 पेज के डिटेल्ड डॉक्यूमेंट के मुताबिक, चैतन्य ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय में एक्साइज डिपार्टमेंट में चल रहे रिकवरी रैकेट को कोऑर्डिनेट करने और सुरक्षा देने में अहम भूमिका निभाई थी।
जांच एजेंसी ने कहा कि यह घोटाला 3,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का है और चैतन्य ने कथित तौर पर यह रकम अपने साथियों और अलग-अलग बिजनेस फर्मों के ज़रिए बैंकिंग चैनलों के ज़रिए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट की। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) इस मामले में चैतन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है और जांच जारी है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कार्रवाइयों को राजनीतिक बदला और विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल बताया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











