
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Justice Surya Kant become the CJI : जस्टिस सूर्यकांत आज भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन गए। उन्होंने सोमवार को शपथ ग्रहण की। CJI के रूप में उनका कार्यकाल 15 महीनों का होगा। वो CJI भूषण आर गवई की जगह लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जस्टिस सूर्यकांत को CJI की शपथ दिलाई है। 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सूर्यकांत बचपन से ही पढ़ाई में तेज और परिवार के संस्कारों से गहराई से जुड़े रहे। गांव के सरकारी स्कूल से 10वीं और हिसार के सरकारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से 1981 में स्नातक करने के बाद उन्होंने 1984 में मेरठी दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक से एलएलबी पूरा किया।
1985 में वह चंडीगढ़ शिफ्ट हुए और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। यहीं से उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आई और उनकी पहचान एक तेजतर्रार, संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ वकील के रूप में बन गई। जस्टिस सूर्यकांत की पत्नी सविता सूर्यकांत अंग्रेजी की प्रोफेसर रहीं और प्रमोशन के बाद कॉलेज प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुईं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











