
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- ISRO picture depicts the scene of devastation in Uttarkashi : इसरो की सैटेलाइट तस्वीर ने उत्तरकाशी की तबाही के हालात बयां किए हैं। तस्वीरों में 20 हेक्टेयर क्षेत्र में मलबा फैला है। नदी का रास्ता पूरी तरह बदला है। कई इमारतें जलमग्न है और कुछ पूरी तरह ध्वस्त हैं। तस्वीरों में धाराली गांव की तबाही साफ दिख रही है। राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) और इसरो ने भारत के कार्टोसैट-2एस सैटेलाइट की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरों का इस्तेमाल किया. उन्होंने 7 अगस्त 2025 (आपदा के बाद) की तस्वीरों को 13 जून 2024 (आपदा से पहले) की तस्वीरों से मिलाकर तुलना की।
फ्लैश फ्लड की ताकत इतनी अधिक थी कि इसने इलाके की भौगोलिक संरचना बदल दी। नदी के बहाव का मार्ग चौड़ा हो गया और इसका स्वरूप भी बदल गया। कई इमारतें और ढांचागत संरचनाएं या तो आंशिक रूप से डूब गईं या पूरी तरह बह गईं, जिनका निशान तक मिट गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











