
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Indian passport ranking 2026 : आज के दौर में पासपोर्ट केवल एक पहचान पत्र नहीं रह गया है, बल्कि यह किसी देश की अंतरराष्ट्रीय ताकत और नागरिकों की यात्रा स्वतंत्रता का प्रतीक बन चुका है। हर साल जारी होने वाला Henley Passport Index दुनिया के सभी देशों के पासपोर्ट की ताकत को मापता है, जिसमें यह देखा जाता है कि किसी देश के नागरिक कितने देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा कर सकते हैं।
Henley Passport Index 2026 की ताजा रिपोर्ट में एशियाई देशों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। इस बार भी सिंगापुर, जापान और दक्षिण कोरिया दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बने हैं। इन देशों के नागरिक सबसे ज्यादा देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।
भारत की रैंकिंग में भी इस साल सुधार देखने को मिला है। 2026 की सूची में भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है। अब भारतीय पासपोर्ट धारक 55 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर स्थिति मानी जा रही है।
Indian passport ranking 2026 : रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान का पासपोर्ट एक बार फिर दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट साबित हुआ है। अफगान नागरिक केवल 24 देशों में ही बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट के बीच अब 168 देशों का अंतर दर्ज किया गया है, जो यह दर्शाता है कि दुनिया में यात्रा की आज़ादी सभी देशों के लिए समान नहीं है।
Henley Passport Index 2026 यह भी साफ करता है कि किसी देश के पासपोर्ट की ताकत उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि, कूटनीतिक रिश्तों और वैश्विक भरोसे से गहराई से जुड़ी होती है। जिन देशों के पास मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं, उनके नागरिकों के लिए दुनिया भर में घूमना कहीं ज्यादा आसान हो जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





