
Flood risk यूपी (वीकैंड रिपोर्ट) : खराब मौसम के चलते यूपी के आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली और हरियाणा में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना लगातार उफान पर है और इस तरह के हालात बन रहे हैं कि यमुना का पानी ताजमहल के पीछे बनी दीवारों तक पहुंच गया है।
Security of Taj Mahal: लगातार बढ़ रहा खतरा
जानकारी के अनुसार यमुना का जलस्तर 495.5 फीट के स्तर पर पहुंचने वाला है, जो 2023 में आए बाढ़ के लेवल के करीब है। आपको बता दें कि यहां पर हाई फ्लड लेवल 508 फीट है और संकेत मिल रहे हैं कि जलस्तर अभी और बढ़ेगा। वहीं, खतरे को बढ़ता देख, ताजमहल की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ ने अपने शिविर को पीछे हटा लिया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को बंद कर दिया है।
Flood in yamuna: गांवों में जारी हुआ अलर्ट
जैसे-जैसे यमुना का जलस्तर बड़ रहा है, आगरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन रहा है। इस वजह से एहतियातन आगरा के कुछ 40 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, इसी वजह से लोगों को यमुना की तरफ न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। यमुना का जलस्तर इतना बढ़ रहा है कि पानी खेतों में घुस रहा है। इस स्थिती की वजह से लोगों को 1978 की भयावह बाढ़ की याद आ रही है। वहीं, पुरातत्व विभाग का कहना है कि ताजमहल को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि इसका निर्माण ऊंचे चबूतरे पर किया गया था, लेकिन फिर भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की टीमें मिलकर हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
Flood risk in mathura: मथुरा में अलर्ट
आगरा के अलावा मथुरा जिले में लगातार यमुना का पानी खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। इसलिए गोकुल बैराज के 22 गेट खोल दिए गए हैं। आपको बता दें कि यमुना का विश्राम घाट पूरी तरह से यमुना के पानी में डूब चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











