
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Encounter In Kulgam : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगल में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया। 1 अगस्त से चल रहे ऑपरेशन का आज नौवां दिन है। अब तक 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार रात से गोलीबारी जारी थी। इसमें चार जवान घायल हो गए और दो जवान लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए। 2 अगस्त की सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया।
एक आतंकवादी की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई। हारिस उन 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची में शामिल था जिनके नाम 26 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने जारी किए थे। उसके पास से एके-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया गया है। विशेष अभियान समूह, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा ‘ऑपरेशन अखल’ चलाया जा रहा है। जंगल में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











