
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – CRPF vehicle crashes : उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सीआरपीएफ के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हादसे में तीन जवानों की माैत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह हादसा बसंतगढ़ से खनेड़-कुड़वा मार्ग पर हुआ। वाहन के गिरने के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े। उन्होंने जवानों को रेस्क्यू करना शुरू किया। वहीं कुछ ही देर में सेना का जवान, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए।
घायल जवानों को आनन-फानन से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर मिट्टी के चलते फिसलन हो गई है। सीआरपीएफ जवानों का वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया। उन्होंने तुरंत उधमपुर की डेप्युटी कमिश्नर सलोनी राय से बात की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











